11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में सामने आया नाबालिग नक्सली, स्मार्ट तरीके से लेवी वसूलने का करता था काम, पढ़ें

लखीसराय : एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम नेदोदिन पहले देर रात पीरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर गांव में छापेमारी कर रंगदारी की मांग कर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले एक नाबालिग सहित तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में बुधवार को कवैया थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में […]

लखीसराय : एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम नेदोदिन पहले देर रात पीरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर गांव में छापेमारी कर रंगदारी की मांग कर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले एक नाबालिग सहित तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में बुधवार को कवैया थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की रात दस बजे पीरी बाजार थानाध्यक्ष राजीव कुमार को सूचना मिली की उसके थाना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा पर्चा फेंक कर डरा धमका कर रुपये मांगने वाले गिरोह का सदस्य अजीत कुमार दास पेसर उदय दास अपने बरियारपुर गांव स्थित घर पर पहुंचा हुआ है. थानाध्यक्ष द्वारा उन्हें सूचना दिये जाने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) पवन कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में तत्काल एक टीम का गठन किया गया.

गठित टीम द्वारा रात के 11 बजे से अजीत दास के खिलाफ घेराबंदी शुरू कर दी गयी. इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. जिसे पीछा कर पकड़ने पर उसकी पहचान अजीत दास के रूप में की गयी. उसकी तलाशी लिये जाने पर उसके कमर से एक कट्टा व एक प्वाइंट 315 बोर का जिंदा कारतूस के साथ ही एक सैंमसंग कंपनी का मोबाइल भी बरामद किया गया. इसमें एयरसेल का सिम 7277850269 लगा हुआ था. अजीत की गिरफ्तारी के बाद उसके घर की तलाशी लिये जाने पर घर से चार माओवादी पर्चा बरामद किया गया. इस पर वकील महतो, योगेंद्र हेडमास्टर, मुन्नी लाल व मुरारी सिंह से रुपये मांगने का जिक्र था. नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गयी थी.

एसपी श्री ठाकुर ने बताया कि अजीत के पास से बरामद सीम से पूर्व के एक वादी शिवशंकर सिंह से 50 हजार रुपये मांगने के आरोप में पीरीबाजार थाने में कांड संख्या 108/17 दर्ज है. एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अजीत दास ने बताया कि बरियारपुर गांव के ही देवेंद्र मंडल का पुत्र सुनील कुमार मंडल द्वारा ही बताया कि माओवादी का पर्चा इस तरह से लिखकर उसके घर में फेंक कर डरा धमकाकर पूर्व में वह वसूली करता था. उसके नक्सली कांड में जेल जाने के कारण लोग उसपर शंका करते हैं. तुम इस काम को करो और उसने ही पिस्तौल व गोली उसे सौंपा. अजीत ने पुलिस को बताया कि किसी के घर पर पर्चा फेंकवाना होता था तो बरियारपुर गांव के ही विभिषण दास के नाबालिग पुत्र से वह कार्य करवाता है.

अजीत की निशानदेही पर सुनील मंडल व नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि सुनील मंडल पर गौतम तांती हत्याकांड के अलावा आर्म्स एक्ट, अपहरण व अन्य नक्सली केस दर्ज हैं. मंगलवार की देर रात गिरफ्तारी के बाद तीनों नक्सलियों पर पीरीबाजार थाना कांड संख्या 06/18 दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के गिरोह के द्वारा घोघी कोड़ासी के शिक्षक योगेंद्र हेडमास्टर से 15 हजार, घोघी कोड़ासी के ही शिक्षक अरविंद सिंह से 10 हजार, घोघी कोड़ासी निवासी निरंजन सिंह से 10 हजार व बरियारपुर के मदन पंडित से 35 हजार रुपये नक्सलियों के नाम पर रंगदारी स्वरूप वसूला गया. इसके अलावा भी गिरोह के लोगों ने कई से रुपये की वसूली की है.

यह भी पढ़ें-
शादी के बहाने नाबालिग का हो रहा था सौदा, गांव वाले पहुंचे तो…

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel