लखीसराय : टाउन थाना पुलिस ने अवैध बालू लदा दो ट्रक को एनएच 80 पर स्थित टोल टैक्स के पास से जब्त किया है़ इस संबंध में जानकारी देते हुए टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान गुरूवार की सुबह विद्यापीठ चौक से गुजर रहे दो ट्रक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया़ जिस पर दोनों ट्रक चालक ट्रक लेकर टोल टैक्स की ओर भागने लगे़ जिसे पीछा कर पुलिस टोल टैक्स के पास पकड़ दोनों ट्रक के चालक व खलासी को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया़
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक में कोडरमा निवासी दिलीप यादव एवं समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी निवासी मनोज कुमार तथा खलासी कोडरमा के डोमचार निवासी विनोद यादव एवं शाहपुर पटोरी निवासी जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है़ उन्होंने बताया कि ट्रक चालक, खलासी एवं ट्रक मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.