सूर्यगढ़ा : माणिकपुर ओपी क्षेत्र के कोनीपार दक्षिण टोला में प्रेम-प्रसंग में संलिप्त एक युवक स्थानीय पुलिस के हत्थे चढ़ गया. युवक सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के पटेलपुर का रहने वाला बताया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि काफी दिनों से युवक का महिला के घर आना-जाना है. पहले भी पुलिस उसे हिरासत में लेकर पिटाई कर चुकी है.
रविवार की रात भी युवक को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की, बाद में उसे छोड़ दिया गया. माणिकपुर थाना प्रभाकरी दीपक कुमार ने बताया कि युवक को अवांछित गतिविधि का संदेह होने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी.