21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 दिन में 15 हत्याएं

लखीसराय : जिले में अपराधी लगातार अपने कारनामों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ पुलिस के द्वारा समुचित कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में अपराधियों का मनोबल बढ़ता चला जा रहा है और अपराधी घटना पर घटना को अंजाम देते चले जा रहे हैं. लखीसराय जिला में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं […]

लखीसराय : जिले में अपराधी लगातार अपने कारनामों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ पुलिस के द्वारा समुचित कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में अपराधियों का मनोबल बढ़ता चला जा रहा है और अपराधी घटना पर घटना को अंजाम देते चले जा रहे हैं. लखीसराय जिला में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं की बात की जाय तो विगत 100 दिनों में अपराधियों ने 15 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं.
जिसमें अधिकाशं मामलों में अपराधियों के गिरेबां तक पुलिस की हाथ नहीं पहुंच सके हैं. जिस वजह से मामूली बातों में भी लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो रहे हैं. हालांकि एक दो मामलों में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराधी को गिरफ्तार भी किया है़ जिसमें पोखरामा में तिहरे हत्याकांड में हत्या के ही दिन एक आरोपित को पुलिस कोर्ट परिसर से गिरफ्तार कर लिया था. वहीं चर्चित बैंक निदेशक रामाकांत यादव हत्याकांड में भी एक आरोपित को पुलिस ने घटना के चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी़ वहीं कई मामलों में नामजद अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
जल्द ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे : एसपी
पुलिस प्रत्येक मामलों में अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रही है़ कई मामलों में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है़ उन्होंने बताया कि जल्द ही कई अन्य मामलों में भी पुलिस की गिरफ्त में अपराधी होंगे.
अरविंद ठाकुर, एसपी, लखीसराय
2 अगस्त 2017: गौतम सिन्हा का शव कजरा थाना के रामतलीगंज से बरामद
4 अगस्त : पोखरामा में एक ही परिवार के रामशेखर, झालो सिंह एवं रिपु सिंह की हत्या
6 अगस्त : लोदिया गांव में एक 16 वर्षीय किशोर धीरज की पत्थर से कुचलकर हत्या
13 अगस्त : कजरा के उरैन व बसुहार के बीच किराना दुकानदार संजय साव की हत्या
31 अगस्त : रामतलीगंज व शिवडीह गांव के बीच ऑटो चालक सन्नी की गोली मारकर हत्या
3 सितंबर : लखीसराय से दो लोगों अनिल मंडल एवं लाल तांती को अगवा कर बड़हिया रेलवे लाइन पर मारकर फेंका
13 सितंबर : पीरीबाजार थाना क्षेत्र के घोघी बरियारपुर हाल्ट के समीप गोपालजी सहाय की गोली मारकर हत्या कर दी.
10 अक्तूबर : कजरा थाना क्षेत्र के बसुहार निवासी प्रमोद यादव की गोली मारकर हत्या
11 अक्तूबर : विद्यापीठ चौक स्थित पुल पर बैंक निदेशक रामाकांत यादव की हत्या
14 अक्तूबर : पीरीबाजार के कोठिया बहियार में शिक्षक प्रवीण कुमार की गोली मारकर हत्या
26 अक्तूबर : कवैया थाना क्षेत्र के गोसांय टोला में वृद्धा गिरजा देवी की गला रेतकर हत्या
08 नवंबर : टाउन थाना क्षेत्र के शरमा गांव में दिन दहाड़े किसान की गोली मारकर की हत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें