Advertisement
पुलिस कर रही कार्रवाई : डीआइजी
अवैध बालू उत्खनन एवं प्रतिबंधित गेसिंग के संबंध में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मिल रही शिकायत शिकायतों के खिलाफ जल्द उठाये जायेंगे समुचित कदम बालू तस्करी पर रोक के लिए एनएच व एसएच पर बनाये जायेंगे चेकिंग प्वाइंट लखीसराय : मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव रविवार को लखीसराय पहुंच एसपी अरविंद […]
अवैध बालू उत्खनन एवं प्रतिबंधित गेसिंग के संबंध में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मिल रही शिकायत
शिकायतों के खिलाफ जल्द उठाये जायेंगे समुचित कदम
बालू तस्करी पर रोक के लिए एनएच व एसएच पर बनाये जायेंगे चेकिंग प्वाइंट
लखीसराय : मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव रविवार को लखीसराय पहुंच एसपी अरविंद ठाकुर सहित जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिला अतिथिगृह में बैठक की़ बैठक में हलसी थाना क्षेत्र के ककरौड़ी गांव के पास से अपहरण किये गये प्रतापपुर गांव निवासी महेंद्र कुमार गुप्ता की बरामदगी को लेकर चर्चा की गयी तथा पदाधिकारियों को उसकी सकुशल बरामदगी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये़
वहीं जिले के विधि व्यवस्था पर पदाधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान जिले के चानन थाना क्षेत्र में बालू के अवैध उत्खनन को लेकर भी चर्चा की तथा इसपर रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश दिया़ वहीं बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डीआइजी श्री वैभव ने कहा कि अपहरण मामले में पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई कर रही है.
संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी के साथ-साथ जिस मोबाइल से फिरौती की मांग की गयी है उसकी शिनाख्त करने में पुलिस लगी हुई है़ शीघ्र ही अपहृत की सकुशल बरामदगी होगी, इसके लिए लखीसराय पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया गया है़ उन्होंने कहा कि लखीसराय में अपहरण की वारदात काफी अर्से बाद हुई है इसके लिए फिलहाल यहां कोई चिह्नित संगठित गिरोह नहीं है़ ऐसे में पुलिस अन्य कारणों को लेकर भी छानबीन कर रही है़
अवैध बालू उत्खनन की मिल रही है शिकायत
डीआइजी विकास वैभव ने पत्रकारों के द्वारा अवैध बालू की तस्करी के संबंध में पूछे गये सवालों पर कहा कि किऊल नदी से बालू की तस्करी के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रहीं हैं.
इस पर रोक लगाने को लेकर जो कमी महसूस की जा रही है उस दिशा में फुल प्रूफ प्लान तैयार किया जा रहा है़ एनएच या एसएच पथों पर जगह-जगह चेक प्वाइंट की व्यवस्था की जा रही है तथा ऐसे प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे के द्वारा भी निगरानी की जायेगी़
जिससे नक्सल क्षेत्र से बाहर निकलकर उसकी सप्लाई नहीं हो सके. जिला मुख्यालय के कई इलाकों में अवैध गेसिंग का धंधा संचालित होने की शिकायत पर डीआइजी ने कहा कि इस संबंध में भी कई शिकायतें मिली हैं, पुलिस पदाधिकारियों को इस दिशा में भी कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है़ मौके पर एसपी अरविंद ठाकुर, एसडीपीओ पंकज कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement