घाट निरीक्षण के लिए लगाये गये 15 अधिकारी
Advertisement
जिले भर के 15 नदी घाटों की डीएम ने मांगी रिपोर्ट
घाट निरीक्षण के लिए लगाये गये 15 अधिकारी लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी अमित कुमार ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रोग्रेस रिपोर्ट प्राप्त कर विभिन्न दिशा निर्देश दिया. जबकि बैठक से अनुपस्थित जीविका के जिला प्रबंधक ,विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला कृषि पदाधिकारी एवं एसएफसी प्रबंधक से […]
लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी अमित कुमार ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रोग्रेस रिपोर्ट प्राप्त कर विभिन्न दिशा निर्देश दिया. जबकि बैठक से अनुपस्थित जीविका के जिला प्रबंधक ,विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला कृषि पदाधिकारी एवं एसएफसी प्रबंधक से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजनाओं के क्रियान्वयन पर बल देते हुए लक्ष्य प्राप्ति में विफल स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर प्रचार प्रसार का निर्देश दिया. जिसमें सभी प्रखंड मुख्यालय में फलैक्सी बोर्ड लगाने, नवंबर के प्रथम सप्ताह में बीडीओ, मुखिया,
वार्ड सदस्यों को डीआरसीसी बुला कर कार्यक्रम की जानकारी देकर सहयोग की मांग करने, डीआरसीसी का मुख्य सड़क पर बोर्ड लगाने का निर्देश देते हुए डीआरसीसी में कैंटिन सुविधा प्रारंभ करने को कहा है. बैठक में चानन के संग्रामपुर में जलमीनार निर्माण के लिये जमीन की कमी, अशोक धाम बायपास के जमीन नापी के लिये अमीन की आवश्यकता, चार जिला के प्रभार में रहे खेल पदाधिकारी के लिये सुनिश्चित दिन को उपलब्धता अनिवार्य आदि पर भी चर्चा हुई. अंत में छठ पर्व की तैयारी पर चर्चा करते हुए डीएम ने विभिन्न विभागों के 15 अधिकारियों को 15 घाटों का निरीक्षण कर अविलंब रिपोर्ट देने को कहा.
बैठक से घाट के लिये रवाना कर दिया. काडा, कल्याण, सांख्यिकी, पथ निर्माण, पशुपालन के पदाधिकारियों से पहुंच पथ की स्थिति, पानी की गहराई, रोशनी की व्यवस्था, संभावित भीड़ आदि की रिपोर्ट मांगी गयी है. बैठक में वरीय उप समाहर्त राजेश कुमार, मुकेश कुमार, डीपीओ मंजू प्रसाद सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement