लखीसराय . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व सूर्यगढ़ा के पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हथिदह आगमन पर उन्हें फतुहा से मुंगेर तक फैले टाल तथ्जा दियारा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जायेगा़ उन्होंने कहा कि फतुहा से मुंगेर तक फैले टाल तथा दियारा क्षेत्र जो काफी पिछड़ा व मूलभूत सुविधाओं सड़क, सिंचाई, स्वास्थ, शिक्षा, पानी व बिजली आदि से वंचित है.प्रधानमंत्री के मोकामा आगमन से तमाम समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जायेगा.
जिससे आने वाले समय में राज्य सरकार की विकास योजनाओं के अलावे अन्य विकास योजनाओं को केंद्र के सहयोग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरा कर सकें. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी के साथ ही केंद्रीय भूतल परिवहर मंत्री नितिन गडकरी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया जायेगा कि मोकामा से मुंगेर तक एनएचडीपी4 के तहत अटल बिहारी बाजपेयी जी की सरकार ने 2004 में फोर लेन सड़क बनाने की स्वीकृति दी थी, लेकिन राजनीतिक साजिश के तहत इसे टू लेन में तब्दील कर दिया गया, जिसे फोर लेन में तब्दील कर सड़क निर्माण कराया जाय. इसके साथ ही बाढ़ के सकसोहरा एनएच 31ए को घोसबरी के त्रिमुहान, बड़हिया टाल होकर लखीसराय विद्यापीठ चौक तक विस्तार किया जाय. सूर्यगढ़ा के निस्ता से कजरा, पीरीबाजार होकर जमालपुर तक तथा गढ़ीविशनपुर से चानन होकर जमुई मोड़ तक सड़क को एनएच में तब्दील कर सड़क का निर्माण कराया जाय. उन्होंने कहा कि पटेलपुर के शाम्हो पूल उद्घाटन के वक्त मुख्यमंत्री जी ने उनकी मांग को स्वीकार करते हुए मुंगेर से शाम्हो, पिपरिया दियारा होकर बड़हिया तक स्टेटहाइवे सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी जिसे अविलंब निर्माण कराया जाय. श्री पटेल ने स्टेट हाइवे की सड़क राज्य सरकार तथा एनएच के लिए राज्य सरकार से अनुशंसा कराकर केंद्र से निर्माण करने की मांग की.
राजनीतिक साजिश के तहत हुई रामाकांत यादव की हत्या: पटेल . लखीसराय: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह सूर्यगढ़ा विधानसभा के पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने एक बयान जारी कर मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ओपरेटिव बैंक के निदेशक रामाकांत यादव की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की़ उन्होंने कहा कि रामाकांत यादव एक जिंदादिल इंसान व समाजिक कार्यों से सरोकार रखने वाले लोकप्रिय व्यक्ति थी़ उनकी लोकप्रियता से घबड़ाकर राजनीतिक साजिश के तहत उनकी हत्या की गई है़ उन्होंने पुलिस प्रशासन से अविलंब साजिशकर्ता का खुलासा करते हुए अपराधियों सहित साजिशकर्ता को सजा दिलाने की मांग की़