19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या मामले में आठ नामजद, एक गिरफ्तार

बुधवार की देर शाम विद्यापीठ चौक स्थित किऊल नदी पुल पर अपराधियों ने कर दी थी रामाकांत यादव की हत्या लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक स्थित पुल पर बुधवार की देर शाम मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ओपरेटिव बैंक के निदेशक सह खगौर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामाकांत यादव की हत्या मामले में पुत्र […]

बुधवार की देर शाम विद्यापीठ चौक स्थित किऊल नदी पुल पर अपराधियों ने कर दी थी रामाकांत यादव की हत्या
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक स्थित पुल पर बुधवार की देर शाम मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ओपरेटिव बैंक के निदेशक सह खगौर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामाकांत यादव की हत्या मामले में पुत्र मणिकांत कुमार के बयान पर आठ लोगों को नामजद किया गया है.
इसमें एक नामजद टाउन थाना क्षेत्र के ही हकिमगंज खगौर निवासी रामविलास यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़
घटना के संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि घटना में बयान पर पिपरिया थाना क्षेत्र के पिपरिया निवासी खेलो यादव के पुत्र जितेंद्र यादव, हाकिमगंज खगौर निवासी सुभाष यादव के पुत्र राकेश यादव, विमल यादव के पुत्र सचिन कुमार, राधेश्याम यादव के पुत्र अमित कुमार के साथ ही रामचंद्र यादव के तीन पुत्र दिवाकर यादव, विमल यादव, सुभाष यादव व विष्णुधारी यादव के पुत्र रामविलास यादव के खिलाफ हत्या करने व हत्या की साजिश रचने को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ इसमें रामविलास यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है़ अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़
वहीं गुरुवार को रामाकांत यादव के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है़ इधर, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टाउन थाना पुलिस घटना में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार की सुबह से ही अभियुक्तों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर ही है, लेकिन घटना के बाद से सभी अभियुक्त फरार बताये जा रहे हैं.
अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़ .
मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक रामाकांत यादव के अंतिम दर्शन व परिवार को सांत्वना देने के लिये लोगों का तांता लगा रहा .खगौर स्थित उनके आवास पर पूर्व विधायक फुलैना सिंह सहित लखीसराय, चानन, पिपरिया, सूर्यगढ़ा, हलसी और रामगढ़ चौक प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंच कर लोगों ने उनका अंतिम दर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें