लखीसराय : सदर अस्पताल में जल्द ही पुलिस आउट पोस्ट खोलने का एसपी अरविंद ठाकुर ने मंगलवार को चिकित्सकों को आश्वासन दिया़ रविवार की रात तीन घायलों के परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा चिकित्सक व अस्पतालकर्मियों के साथ हाथापाई करने एवं अस्पताल में तोड़फोड़ करने की घटना के बाद मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल के चिकित्सकों का एक शिष्टमंडल अस्पताल की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर से मुलाकात की थी़ मुलाकात में एसपी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी तरह संजीदा दिखे.
Advertisement
सदर अस्पताल में जल्द ही खुलेगा पुलिस आउट पोस्ट
लखीसराय : सदर अस्पताल में जल्द ही पुलिस आउट पोस्ट खोलने का एसपी अरविंद ठाकुर ने मंगलवार को चिकित्सकों को आश्वासन दिया़ रविवार की रात तीन घायलों के परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा चिकित्सक व अस्पतालकर्मियों के साथ हाथापाई करने एवं अस्पताल में तोड़फोड़ करने की घटना के बाद मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल के चिकित्सकों […]
एसपी ने अस्पताल में पुलिस आउट पोस्ट खोलने के साथ ही पुलिस गश्ती दल को रात्रि में अस्पताल का समय-समय पर दो-चार चक्कर लगाने का निर्देश देने की बात भी कही. एसपी से मुलाकात के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों की एक बैठक सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सह प्रभारी एसीएमओ डॉ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई़ बैठक में एसपी से मिले चिकित्सकों के दल ने एसपी के द्वारा अस्पताल की सुरक्षा को लेकर दिये गये आश्वासनों से अवगत कराया,
जिस पर बैठक में उपस्थित सभी चिकित्सकों ने पुलिस की सक्रियता पर अपनी संतुष्टि जताते हुए पुलिस प्रशासन के प्रति अपना अभार प्रकट किया़ रविवार की रात चिकित्सक व अस्पतालकर्मियों से हाथापाई व बदसलूकी मामले में कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार द्वारा नामजद तीन अभियुक्तों को त्वरित कार्रवाई करते हुए जेल भेजे जाने पर पुलिस की सराहना की़ वहीं बैठक में अस्पताल में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड द्वारा दी जा रही सेवा पर असंतोष प्रकट कर दुरुस्त व्यवस्था किये जाने पर बल दिया गया़ जबकि आपात स्थिति में सदर अस्पताल में सूचनार्थ सायरन बजाने की व्यवस्था किये जाने का निर्णय लिया गया.
एसपी के साथ अस्पताल चिकित्सकों ने की बैठक
बैठक में एंबुलेंस की कमी पर चर्चा
बैठक में एंबुलेंस की कमी पर चर्चा करते हुए इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के पास मांग पत्र भेजे जाने का निर्णय लिया गया़ फिलहाल सदर अस्पताल में 1099 का एक, 102 का दो एवं एक विधायक द्वारा उपलब्ध समते कुल चार एंबुलेंस उपलब्ध है. 108 का उपलब्ध एंबुलेंस सेवा भी ठप पड़ा हुआ है़ बैठक में डॉ अरविंद कुमार भारती, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ आनंद शंकर, डॉ पप्पु कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement