लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को डीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई. डीएम ने सभी बीडीओ को अपने अपने क्षेत्र में चल रहे सभी विकास योजनाओं पर नजर रखने का निर्देश देते हुए क्षेत्र में स्थापित संस्थानों , सरकारी कार्यालयों का समय समय पर निरीक्षण करते रहने को कहा है.
जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र, अस्पताल, विद्यालयों का भी निरीक्षण किया जायेगा. डीएम ने पूरे प्रखंड क्षेत्र के संस्थानों पर बीडीओ का अंकुश रहने की आवश्यकता पर बल दिया. जबकि सभी सीओ को जमीनी मामलों को प्राथमिकता के साथ संपादित करने का निर्देश दिया. बैठक में वित्तीय वर्ष 2010 से 2016 तक लिये गये अधूरे पड़े इंदिरा आवास को पूर्ण कराये जाने का आवश्यकता जताते हुए अगली बैठक में प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
इसके लिये डीएम ने सभी इंदिरा आवास सहायकों को साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित कर देने की सलाह दिया. साथ ही वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में लिये गये प्रधानमंत्री आवास योजना में भी तेजी लाने को कहा है. सभी सीओ को पंचायत सरकार भवन के लिये जमीन उपलब्ध कराये जाने के मामले में अगली बैठक में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा.