11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब्त बालू को डंप करने के लिए जमीन की है दरकार

लखीसराय : राज्य सरकार द्वारा बालू खनन पर लिए जा रहे कड़े स्टेप के बाद से जिला प्रशासन अवैध बालू खनन पर लगाम लगाने को लेकर हर एक कार्रवाई करने में जुटा हुआ है. ऐसे में लगातार अवैध बालू परिवहन करते वाहन के साथ बालू भी जब्त किया जा रहा है. जिसे सहेज कर रखना […]

लखीसराय : राज्य सरकार द्वारा बालू खनन पर लिए जा रहे कड़े स्टेप के बाद से जिला प्रशासन अवैध बालू खनन पर लगाम लगाने को लेकर हर एक कार्रवाई करने में जुटा हुआ है. ऐसे में लगातार अवैध बालू परिवहन करते वाहन के साथ बालू भी जब्त किया जा रहा है. जिसे सहेज कर रखना भी आवश्यक हो गया है. मंगलवार को समाहरणालय मे डीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न खनन विभाग के टास्क फोर्स की बैठक में यह मामला प्रमुखता से उठाया गया.

इस संबंध में डीएम श्री कुमार ने पांच एकड़ जमीन गैरमजरूआ आम उपलब्ध कराने को लेकर एडीएम को पत्र भेजने को कहा है, जबकि डीएम ने बालू खनन मामले को लेकर की जा रही वाहन चेकिंग के अतिरिक्त सभी तीनों संबंधित पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर औचक छापेमारी करने का निर्देश दिया है. इसकी हर हाल मे गोपनीयता बरकरार रखते हुए छापेमारी, जब्ती, गिरफ्तारी की प्रतिदिन सूचना जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है.

एसपी अरविंद ठाकुर ने अभियान को लेकर पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराये जाने की बात कही है. इसके अतिरिक्त विभिन्न थानों द्वारा कार्रवाई मे लापरवाही बरतने के मामले पर भी चर्चा हुई. डीएम ने मामले की जांच कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला खनन विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, डीटीओ अरविंद कुमार, वन विभाग के रेंजर, वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel