बड़हिया : सोमवार को 13401 अप भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का बड़हिया स्टेशन पर इंजन फेल हो गया. इंजन फेल होने के कारण ट्रेन लगभग दो घंटे तक बड़हिया स्टेशन पर खड़ी रही. किऊल से दूसरे इंजन आने के बाद गाड़ी को आगे रवाना किया. इस संबंध में जानकारी के अनुसार 13401 अप इंटरसिटी एक्सप्रेस नौ बजे बड़हिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर आकर पहुंची. रवाना होने के लिए सिंग्नल पाकर चालक ने ट्रेन को आगे बढ़ाने का प्रयास किया मगर ट्रेन का इंजन फेल हो गया.
प्लेटफॉर्म गाड़ी के खड़ा रहने के कारण अन्य रेल गाड़ियों को लूप लाइन से निकाला गया. उधर ट्रेन के देर होने से यात्रियों को उमस भरी गर्मी में भारी परेशानी का का सामना करना पड़ा. इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार अधिकांश यात्री 63209 अप झाझा-पटना पैसेंजर एवं 18622 अप हटिया पटना पाटिलीपुत्रा एक्सप्रेस ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गये. किऊल से दूसरे इंजन के पहुंचने के बाद पहुंचा. तब ट्रेन दिन के 11:10 बजे दानापुर के लिए रवाना हुई. ट्रेन के रवाना होने के बाद अधिकारियों एवं यात्रियों ने राहत की सांस ली.