लखीसराय : डीडीटी छिड़काव कर्मी सह हृदनबीघा बड़हिया निवासी राजीव कुमार ने जिला मलेरिया पदाधिकारी रामाश्रय सिंह के साथ वार्ता के दौरान एसीएमओ कार्यालय कर्मी अमर कुमार पर गाली गलौज करने एवं धक्का मुक्की की शिकायत की है. राजीव कुमार ने कहा कि मुख्य मलेरिया पदाधिकारी पटना का एक पत्र सं 1266 को लेकर 6 सितंबर को जिला मलेरिया पदाधिकारी से वार्ता के लिये कहा गया.
8 सितंबर को उनके साथ वार्ता के दौरान एसीएमओ कार्यालय के कर्मी अमर कुमार दोपहर 1:30 बजे कार्यालय में घुस गये और उनके साथ मारपीट , गाली गलौज करते हुए कार्यालय से बाहर निकाल दिया और उनके पॉकेट से 5 हजार रुपया भी निकाल लिया. जिसका गवाह छिड़काव कर्मी अशोक पोद्दार, परमेश्वर यादव, राजीव कुमार, विनोद यादव, मनोज मोची, उपेंद्र यादव आदि हैं. उन्होंने पदाधिकारी से उचित कार्रवाई की मांग की है.