22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे में उचित दाम पर मिले बालू : पूर्व मंत्री

लखीसराय : स्वतंत्रता आंदोलन में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की अग्रणी भूमिका रही है. राज्य एवं केंद्र में एक मत की सरकार रहने का फायदा पहुंचने के पूर्ण आसार हैं. जिसके तहत श्री बाबू के जीवन गाथा और उनके व्यक्तित्व को राष्ट्रीय स्तर पर उभारने का प्रयास किया जा रहा है. उपरोक्त […]

लखीसराय : स्वतंत्रता आंदोलन में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की अग्रणी भूमिका रही है. राज्य एवं केंद्र में एक मत की सरकार रहने का फायदा पहुंचने के पूर्ण आसार हैं. जिसके तहत श्री बाबू के जीवन गाथा और उनके व्यक्तित्व को राष्ट्रीय स्तर पर उभारने का प्रयास किया जा रहा है. उपरोक्त उद्गा र सूबे के पूर्व मंत्री सह हम पार्टी के वरिष्ठ नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह ने व्यक्त करते हुए आगामी 21 अक्तूबर को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित श्री बाबू के 130 वीं जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील किया है.

पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुंगेर , लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, श्री बाबू की कर्मस्थली रही है. 1989 से ही श्री बाबू की जयंती समारोह अयोजित करने में हमारे साथी लगे रहे हैं. उन्होंने पूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में श्री बाबू के व्यक्तित्व को राष्ट्रीय स्तर पर उभारने में सफलता मिलेगी.

हम पार्टी को भी हिस्सेदारी मिलने पर दिया बल . पूर्व मंत्री श्री सिंह ने लखीसराय अतिथि गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में हम पार्टी को भी सरकार में हिस्सेदारी दिये जाने पर बल दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि एनडीए के राज्य एवं केंद्र स्तरीय नेता इस पर गंभीरता से विचार कर रहे होंगे.
एनडीए के सभी पार्टनर को सरकार में हिस्सेदारी को लेकर गंभीर होंगे. केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बिहार के मंत्रियों को मिली अहम भूमिका के लिये उन्हें बधाई दिया है. लखीसराय जिला का प्रमुख बालू व्यवसाय के बंद रहने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं को सही दाम पर बालू पहुंचाने की व्यवस्था करना अनिवार्य रूप से होनी चाहिये. बालू के अभाव में मजदूरों का पलायन जारी है.
कर्मकारों के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि संतोष कुमार, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल मांझी , अधिवक्ता सह भाजपा नेत्री कुमारी बबीता, अधिवक्ता गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह, कंकड सिंह, अरूण सिंह, रामविलास सिंह, योगी सिंह, हीरा सिंह, विवेकानंद, मुकेश कुमार, विशुनदेव पासवान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें