28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर लगाकर किया जायेगा मजदूरों का रजिस्ट्रेशन : श्रममंत्री

लखीसराय : बिहार एक श्रमिक राज्य है इसे गौरवशाली बनाने में श्रम विभाग अहम भूमिका निभायेगा़ उन्होंने सभी जिलों के श्रम अधीक्षक की बैठक में निर्देश दिया है कि कागज पर की व्यवस्था को बंद करें और शिविर लगाकर मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करे. उक्त बातें सूबे के श्रम संसाधन मंत्री सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता […]

लखीसराय : बिहार एक श्रमिक राज्य है इसे गौरवशाली बनाने में श्रम विभाग अहम भूमिका निभायेगा़ उन्होंने सभी जिलों के श्रम अधीक्षक की बैठक में निर्देश दिया है कि कागज पर की व्यवस्था को बंद करें और शिविर लगाकर मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करे.
उक्त बातें सूबे के श्रम संसाधन मंत्री सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कही़ उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से भी इस दिशा में सहयोग करने की अलीप की. जिससे जरूरतमंद मौलिक सुविधाओं से वंचित नहीं रहे. उन्होंने कहा कि जिनका रजिस्ट्रेशन होगा उन्हें चार हजार रुपया साइकिल व औजार खरीदने के लिए 15 हजार रुपया दिया जायेगा.
उनकी बच्ची की शादी के लिए 50 हजार रुपये, उनके बच्चों के उच्चतर संस्थान में पढ़ाई के लिए विभाग की ओर से ट्यूशन फी, निबंधित मजदूर के लिए दस लाख रुपये तक इलाज की व्यवस्था, 60 वर्ष की आयु के बाद केरेटेरिया के अनुरूप एक हजार रुपये पेंशन का प्रावधान रखा गया है. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन कराये मजदूरों के बच्चों को सरकारी आइटीआइ में प्रशिक्षण के लिए प्राथमिकता दी जायेगी.
जहां आइटीआइ केंद्र है उन सभी जगहों पर आधुनिक तकनीक की मशीनों को उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि बिहार के अंदर कोई भी नौजवान कंप्यूटर ज्ञान के बिना नहीं रह सके. इसके लिए कौशल विकास केंद्र के माध्यम प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में जीएसटी लागू होने के बाद एकाउंट के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ा है.
इसलिए नयी सरकार ने कंप्यूटर प्रशिक्षण के तहत सिर्फ डाटा इंट्री का ही प्रशिक्षण नहीं बल्कि टैली व जीएसटी का ज्ञान भी उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में 6.5 लाख निबंधित प्रतिष्ठान हैं. प्रत्येक में कैशलेस व्यवस्था के लिए एक एकाउंटेट की जरूरत है, जिसमें प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि नियोजन मेला में बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठानों को आमंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराया जा सके.
श्रम मंत्री श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग गठबंधन की बनी सरकार केंद्र के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की शुरूआत की है और इसका असर जल्द दिखना भी शुरू हो जायेगा़ उन्होंने मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर हर्ष व्यक्त किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो देवानंद साहु, पूर्व जिला परिषद् सदस्य महेंद्र यादव, रालोसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, बड़हिया नगर परिषद के वार्ड पार्षद अमित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
बदलेंगे तीन साल से जमे स्वास्थ्यकर्मी
सीवान : बाढ़ खत्म होने के बाद जिले में तीन साल से अधिक समय से जमे डॉक्टरों व कर्मचारियों का हर हाल में स्थानांतरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सूबे में करीब पांच सौ एंबुलेंस मरीजों की सेवा में है.
अक्तूबर के बाद पांच सौ और नये एंबुलेंस मरीजों की सेवा में दी जायेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि अक्तूबर से दवा की समस्या भी खत्म हो जायेगी. कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री को अभिनंदन पत्र दिया. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री गोपालगंज जिले में आयी बाढ़ के संबंध में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए रवाना हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें