लखीसराय : शहर के श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय में बुधवार को विश्व कृमि मुक्ति अभियान का शुभारंभ उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल द्वारा पांच छात्राओं को अल्बेंडाजोल की दवा खिला कर किया गया. डीडीसी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा अनिवार्य रूप से खिला कर कृमि मुक्त समाज तैयार करें. अपने आसपास के बच्चों को भी दवा को लेकर प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है. सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि कृमि नियंत्रण का आसान उपाय अल्बेंडाजोल की टिकीया है. इसे वर्ष में दो बार अभियान चला कर 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को अलग अलग तरीके से दवा खिलाने का प्रावधान है.
कृमि मुक्ति अभियान में आम लोगों की भी सहभागिता देने की जरुरत है. उन्होंने अनिवार्य रूप से विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को भेज कर दवा का सेवन कराये जाने का अभिभावकों से अनुरोध किया. गुरूवार को इसके लिये अभियान चलाया जायेगा. शेष रह गये बच्चे, युवकों के लिये मॉप अप कार्यक्रम के तहत 17 अगस्त को भी दवा मुहैया करायी जायेगी.
डीएचएस के कार्यक्रम प्रबंधक मो खालिद हुसैन ने बताया कि 991 आंगनबाड़ी केंद्र एवं 939 विद्यालयों में गुरुवार को अल्बेंडाजोल की दवा 19 वर्ष तक के बच्चों को खिलायी जायेगी. निजी विद्यालयों , केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय को भी दवा उपलब्ध कराया गया है. आंगनबाड़ी केद्रों पर 3 लाख 5 हजार 311 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य है तो विद्यालयों में 2 लाख 92 हजार 567 बच्चों को अल्बेंडाजोल की टिकिया लेने का लक्ष्य है. इसके लिये इन केंद्रों पर छह लाख दवा उपलब्ध कराया जा चुका है. समारोह को डीपीसी सुनील कुमार शर्मा, पीएचसी लखीसराय प्रभारी डॉ सुधीर कुमार, बीएचएम अनिल कुमार कुशवाहा, विद्यालय के प्रधान शिक्षक चंडी पासवान, जिला लेखा पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग पंकज मिश्रा, कार्यक्रम के जिला समन्वयक अविनाश कुमार आदि ने भी कृमि मुक्ति अभियान को सफल बनाने की आवश्यकता पर बल दिया.