लखीसराय : माध्यमिक परीक्षा 2017 का रिजल्ट घोषित हुए एक माह बीत जाने के बाद भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से परीक्षार्थियों का अंक पत्र एवं क्रॉस लिस्ट नहीं भेजे जाने से इन छात्र-छात्राओं को इंटर में नामांकन के लिये एसएलसी विद्यालय द्वारा नहीं दिया जा रहा है. जिससे इन छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं हो पा रहा है. जिसको लेकर विद्यार्थी प्रतिदिन अपने विद्यालय का चक्कर काट रहे हैं. इधर बिहार के सभी अच्छे कॉलेजों में इंटर के नामांकन को लेकर आवेदन करने की तिथि घोषित की जा चुकी है.
उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं में से पूनम कुमारी, अलका कुमारी, गुड़िया कुमारी, चंदन कुमार, अभिषेक कुमार आदि ने बताया कि दूसरे राज्यों में नामांकन का आवेदन करने की तिथि समाप्त हो चुकी है. वहीं बिहार में भी सभी अच्छे कॉलेजों में नामांकन करने की तिथि लगभग समाप्ति पर है. ऐसे में अंकपत्र, सीएलसी आदि नहीं रहने पर नामांकन से वंचित रहना पड़ सकता है. केआरके उच्च विद्यालय के प्राचार्य निरंजन कुमार ने कहा कि जब तक बोर्ड से अंकपत्र एवं क्रॉस लिस्ट नहीं आ जाता है , तब तक विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र कैसे दिया जा सकता है.