पिपरिया : मॉनसून के प्रवेश करते ही प्रखंड के विभिन्न सड़कों पर जलजमाव होने के कारण लोगों का उस पर परिचालन करना दुश्वार हो गया है. कच्ची व गड्ढे मे तब्दील हो चुकी सड़कों पर हल्की बारिश में ही जलजमाव हो जाने से वाहनों का परिचालन तो क्या लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. गड्ढों के कारण वाहन मालिक को पता ही नहीं चलता है कि गड्ढा कितना है. जिस कारण कई बार तो वाहन के कई पार्ट पुरजे भी टूट जाते है और वाहन फिर से चलने लायक नहीं होता है.
प्रखंड के करारी पिपरिया, डीह पिपरिया, बसौना, पथुआ, रामचंद्रपुर, रहाटपुर , वली से मुड़वरिया मुख्य सड़क , लाल दियारा से पिपरिया आदि ऐसे सड़क हैं जिस पर हल्की बारिश में ही चलना मुश्किल हो गया है. इन सड़कों से प्रतिदिन हजारों लोग जिला मुख्यालय विभिन्न कार्यों के निष्पादन को लेकर आवागमन करते हैं. इतना ही नहीं , इस इलाके के किसान अपनी फसल को लेकर भी बाजारों में बेचने के लिये इस रास्ते का उपयोग करते हैं. लेकिन इन रास्तों से होकर गुजरना उन लोगो के लिये मुश्किल भरा कार्य है.