9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला सिपाही हत्याकांड: लव मैरिज के बाद पति ने क्यों किया मर्डर? पटना के होटल में गोली मारने की जानिए वजह..

भागलपुर जिला पुलिस बल में तैनात महिला सिपाही शोभा कुमारी की हत्या उसके पति गजेंद्र ने कर दी. हत्या करके आरोपित फरार हो गया. वहीं इस हत्याकांड से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आयी है. जानिए हत्या से जुड़ी संभावित वजह..

Lady Constable Murder: बीते शनिवार को पटना में कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित होटल मीनाक्षी में जहानाबाद निवासी भागलपुर की एक महिला सिपाही शोभा कुमारी की हत्या कर दी गयी. शोभा को उसके पति गजेंद्र ने ही गोली मार दी. उसने हत्या की पूरी तैयारी पहले ही कर ली थी. इसके लिए दो कट्टा लेकर वह साथ आया था. उसने होटल में रूम बुक किया. उसके बाद अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद गजेंद्र चालाकी से निकल गया और जब सूचना पुलिस को मिली तो फिर पूरा मामला सामने आया. अब इस हत्याकांड की जांच तेज कर दी गयी है. महिला सिपाही शोभा हत्याकांड में हत्यारोपित मृतका के पति गजेंद्र की खोज के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. वहीं होटल के उस कमरा नंबर 303 के कई राज अभी बाहर आने बाकि हैं. लेकिन इस बीच कुछ जानकारी बाहर आयी है जिसमें हत्या की संभावित वजह पता चला है.

पटना के होटल में पति ने मारी गोली..

पटना के होटल मीनाक्षी के कमरा नंबर 303 को गजेंद्र ने बुक किया था. उसने होटल में बताया था कि वो अपनी पत्नी के साथ यहां ठहरेगा. उसकी पत्नी पुलिसकर्मी है. अगले ही दिन गजेंद्र ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या होटल के ही कमरे में कर दी. शोभा भागलपुर में 2022 बैच की महिला सिपाही थी और बीएसएपी (बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस) में ट्रेनिंग चल रही थी. वह दुर्गा पूजा में ड्यूटी के लिए पटना में आयी थी.जानकारी के अनुसार पति ने महिला सिपाही पत्नी को पहले बेरहमी से पीटा, फिर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर से दो कट्टा हथियार बरामद हुआ था. वहीं शोभा का शव फर्श पर पड़ा हुआ था और शरीर पर कोई वस्त्र नहीं था.

Also Read: पटना के होटल की PHOTOS जहां महिला सिपाही की हुई हत्या, गोली मारने वाला पति भी CCTV में कैद
किस प्लानिंग में नहीं सफल हो सका गजेंद्र?

महिला पुलिसकर्मी शोभा कुमारी की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जहानाबाद के काकाे थाना के दमाेह गांव का रहने वाला गजेंद्र ने किसी से मांग कर दो कट्टा इसलिए लाया था कि एक कट्टा से पत्नी और दूसरे कट्टा से खुद को गोली मार खुदकुशी करनी थी, लेकिन पत्नी की हत्या के बाद जब दूसरे कट्टे का चलाया तो उसका लॉक टूटा ही नहीं. गोली नहीं चलने के बाद घबरा गया और मौके से फरार हो गया. अगर दूसरे कट्टे से फायर हाे जाती ताे वह भी वहीं ढेर हाे जाता. शनिवार को पुलिस ने होटल कर्मचारियों से दुबारा पूछताछ की. सूत्रों ने बताया कि गजेंद्र अपने बैग में कट्टा लेकर आया था. बरामद कट्टा पर फिंगरप्रिंट के निशान भी मिले हैं. गजेंद्र ने घटना करने के बाद कमरे में रखे कार्टून में कट्टे और गाेली काे छिपा दिया था ताकि पुलिस की नजर न पड़े.

गजेंद्र ने अपनी पत्नी को क्यों मार डाला? 

शाेभा के पिता दीनानाथ यादव के बयान पर गजेंद्र पर हत्या का केस दर्ज किया गया है जबकि उसके मां-पिता पर साजिश कर हत्या कराने का केस दर्ज किया गया है. पुलिस गजेंद्र काे गिरफ्तार करने के लिए होटल के दोनों ओर सीसीटीवी की छानबीन की है. सूत्र ने बताया कि होटल से निकल कर गजेंद्र स्टेशन की ओर भागते दिखा है. भागलपुर में ट्रेनिंग ले रही सिपाही पत्नी शाेभा कुमारी काे छुट्टी नहीं मिलने से तनाव में रह रहा था. वह बार-बार पत्नी से कहता था कि तुमको छुट्टी क्यों नहीं मिल रही है या फिर आना नहीं चाहती हो…वह छुट्टी लेकर घर नहीं आने से काफी नाराज था. उसे लगता था कि पिता कैंसर पीड़ित हैं, लेकिन इसके बावजूद वह छुट्टी नहीं ले रही है. पुलिस शाेभा के माेबाइल और उसके साेशल साइट काे खंगालने में जुटी है. शाेभा का माेबाइल लाॅक है. दोनों को तीन साल की एक बच्ची भी है. शाेभा का मायके कुर्था के सुर्रा गांव में है. गजेंद्र कुर्था में काेचिंग चलाता था. उसी काेचिंग में शाेभा पढ़ चुकी है. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम हुआ था.

मौके से थानेदार ने किया था फोन, स्वीच ऑफ

हाेटल के कमरा नंबर 303 में गाेली मारने के बाद वह भाग गया. सूत्राें के अनुसार, गजेंद्र तीन-चार दिन से पटना में ही कहीं रह रहा था. जब होटल संचालक ने फोन लगाया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ था. इसके बाद थानेदार ने भी रजिस्टर पर लिखे गये नंबर पर फोन किया तो स्विच ऑफ बताया. इस दाैरान उसने जिन-जिन लाेगाें काे फाेन किया, पुलिस उसके माेबाइल का सीडीआर खंगालने में जुटी है. पुलिस के अनुसार गजेंद्र के खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel