14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में कल मनेगी कृष्ण जन्माष्टमी, घर-घर में मनेगा कान्हा का जन्मोत्सव, पटना बाजार हुआ गुलजार

shri krishna janmashtami: बिहार की राजधानी पटना में कान्हा के जन्म का उत्सव घर-घर में मनाया जाता है. कई घरों में बच्चों को राधा-कृष्ण का रूप दिया जाता है. ऐसे में बाजार में श्री कृष्ण और राधा रानी की ड्रेस की अच्छी खासी डिमांड है.

पटना. इस साल कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार शुक्रवार को मनाया जायेगा. इसे लेकर जहां घरों में खास तैयारी चल रही है, वहीं बाजार भी गुलजार है. अस्थायी दुकानों से लेकर शहर के गिफ्ट सेंटरों व अन्य दुकानों पर कान्हा की मूर्तियां सज गयी हैं. माखन चोर के साथ विभिन्न लीलाओं की मूर्तियों के लिए खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. राजधानी में कान्हा के जन्म का उत्सव घर-घर में मनाया जाता है. कई घरों में बच्चों को राधा-कृष्ण का रूप दिया जाता है. ऐसे में बाजार में श्री कृष्ण और राधा रानी की ड्रेस की अच्छी खासी डिमांड है. लोग छोटे बच्चों की ड्रेस भी खूब खरीद रहे है.

इस बार गृहस्थ और वैष्णव एक ही दिन मनायेंगे कृष्ण जन्माष्टमी

भाद्रपद मास में सनातन धर्मावलंबियों का प्रमुख पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 19 अगस्त को गृहस्थ व वैष्णव यानि साधु संत एक साथ मनायेंगे. दो साल बाद जन्माष्टमी रोहिणी नक्षत्र की जगह कृतिका नक्षत्र व ध्रुव योग में मनायी जायेगी. इसे लेकर बाजार में खास रौनक देखने को मिल रही हैं. अल्पना मार्केट से लेकर बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड से लेकर चूड़ी मार्केट तक छोटे से बड़े हर दुकान में कृष्ण से जुड़ी सामग्री मिल रही हैं. इनमें वस्त्र, आभूषण, झूला, आसनी, पगड़ी, मुकुट, खड़ाऊ, चप्पल, टापूर मुकुट, मच्छरदानी, पंखा, कूलर के अलावा लडडू गोपाल की मूर्तियां मिल रही हैं.

जन्माष्टमी को लेकर लोगों को काफी उत्साह

हर दुकान में इनकी अलग-अलग रेंज हैं. दो साल बाद इस बार बड़े धूम-धाम से यह त्योहार मनाया जायेगा. दुकानदारों का कहना है कि जन्माष्टमी को लेकर लोगों को काफी उत्साह है. लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं. इस बार सारी सामग्रियों की ज्यादा खपत है. पिछले साल की तुलना में इस बार कीमत में दस से 15 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. अधिकांश सामान मथुरा, वृंदावन, दिल्ली, कोलकाता और राजस्थान से आता है.

Also Read: Janmashtami 2022 Puja Vidhi, Muhurat LIVE: जन्माष्टमी की आज से हुई शुरुआत, जानें पूजा विधि, मुहूर्त जानें
राधा-कृष्ण की ड्रेस की बढ़ी डिमांड

जहां एक ओर लड्डू गोपाल के जन्म को लेकर घरों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, वहीं जिनके घरों में छोटे बच्चे और बच्चियां हैं उनके लिए भी राधा-कृष्ण की ड्रेस की लोग खरीदारी कर रहे हैं. इनमें धोती-कुर्ता, लहंगा-चोली, चुन्नी, मोर, मुकुट, बांसुरी आदि शामिल हैं. इनकी कीमत 400 रुपये से लेकर 1600 रुपये तक है. दुकानदारों का कहना हैं कि वे इन कपड़ों का एक महीने पहले ऑर्डर करते हैं या खुद जाकर लेकर आते हैं. बाजार में जीरो साइज से लेकर 15 साल तक के बच्चों के लिए वस्त्र उपलब्ध है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel