10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा उत्सव युवाओं के प्रतिभा निखारने का माध्यम : डीएम

सोमवार को जिले के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण रहा

-राज्य स्तरीय युवा उत्सव 23 व 24 दिसंबर को आयोजित, मधुबनी कर रहे मेजबानी किशनगंज सोमवार को जिले के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण रहा. राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सहभागिता के लिए विभिन्न विधाओं में चयनित जिले के प्रतिभागियों के दल को जिला पदाधिकारी विशाल राज ने हरी झंडी दिखाकर बस से रवाना किया. यह राज्य स्तरीय युवा उत्सव 23 व 24 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है, जिसकी मेजबानी मधुबनी जिला कर रहा है. इस अवसर पर डीएम ने चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा उत्सव केवल प्रतियोगिता का मंच नहीं है, बल्कि यह युवाओं की प्रतिभा, रचनात्मकता और सांस्कृतिक चेतना को निखारने का सशक्त माध्यम है. उन्होंने कहा कि जिला विविध संस्कृतियों, लोक परंपराओं और कलात्मक विधाओं के लिए जाना जाता है. ऐसे में यहां के प्रतिभागी राज्य स्तर पर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे, ऐसी उन्हें पूर्ण आशा है. डीएम ने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे पूरे आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लें. जिला प्रशासन की ओर से प्रतिभागियों को हर संभव सहयोग प्रदान किया गया है. राज्य स्तरीय युवा उत्सव में किशनगंज जिले से लोक नृत्य, लोक गायन समूह प्रस्तुति, चित्रकला, कहानी लेखन, कविता लेखन कला, नवाचार( विज्ञान प्रदर्शनी) विधाओं में चयनित प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. ये सभी प्रतिभागी पूर्व में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं चयन प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए हैं. चयन प्रक्रिया में विशेषज्ञ निर्णायक मंडल द्वारा प्रतिभागियों की कला, प्रस्तुति, मौलिकता और मंचीय दक्षता का मूल्यांकन किया गया था. जिले की सांस्कृतिक विरासत सदियों पुरानी और बहुरंगी रही है. यहां की लोक कला, लोक संगीत और पारंपरिक नृत्य न केवल मनोरंजन का साधन हैं, बल्कि समाज की जीवन शैली, आस्था और सामूहिक स्मृतियों का प्रतिबिंब भी हैं. कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के पदाधिकारी, कला एवं संस्कृति विभाग के प्रतिनिधि, चयनित प्रतिभागी, उनके मार्गदर्शक शिक्षक, प्रशिक्षक तथा बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कला एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आगे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है. इस दृष्टि से यह आयोजन युवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. विभाग द्वारा प्रतिभागियों के आवास, भोजन, यात्रा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया गया है. जिला पदाधिकारी ने अभिभावकों और शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उनके सहयोग और मार्गदर्शन के बिना युवाओं का यह सफर संभव नहीं हो पाता. राज्य स्तरीय युवा उत्सव, मधुबनी में बिहार के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी अपनी-अपनी सांस्कृतिक विधाओं में प्रदर्शन करेंगे. दो दिवसीय इस महोत्सव के दौरान कला, संगीत, नृत्य और नाट्य की विविध प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी. यह आयोजन सांस्कृतिक आदान-प्रदान, आपसी भाईचारे और युवा सशक्तिकरण का एक सशक्त मंच सिद्ध होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel