10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रा के फब्तियां कसने वाला युवक गिरफ्तार

छेड़खानी व मनचलों पर अंकुश लगाने को लेकर गृह मंत्रालय एवं बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गठित अभया ब्रिगेड के द्वारा सख्त कार्रवाई की गयी है

किशनगंज छेड़खानी व मनचलों पर अंकुश लगाने को लेकर गृह मंत्रालय एवं बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गठित अभया ब्रिगेड के द्वारा सख्त कार्रवाई की गयी है. गर्ल्स हाई स्कूल डुमरिया के पास गुरुवार को छात्राओं से अभद्र व्यवहार करने और फब्तियां कसने वाले एक आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो दिन पूर्व गर्ल्स हाई स्कूल डुमरिया में छात्राओं को साइबर सुरक्षा, आपातकालीन सेवा 112 व महिला हेल्पडेस्क से संबंधित जानकारी दी गई. इसी क्रम में कई छात्राओं ने शिकायत की थी कि स्कूल आने-जाने के समय ओवरब्रिज के पास कुछ लड़के अश्लील टिप्पणियां करते हैं और छेड़खानी करते हैं. शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया. दोपहर जब पुलिस टीम स्कूल पहुंची, तो ओवरब्रिज के पास एक युवक खड़ा मिला, जो स्कूल से निकल रही छात्राओं पर फब्तियां कस रहा था और आपत्तिजनक हरकतें कर रहा था. पुलिस बल ने तुरंत उसे पकड़ लिया. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह कटिहार के डंडखोरा थाना क्षेत्र के नोहरी का निवासी है व नाम दिवाकर उरांव है. उसने यह भी बताया कि वह वर्तमान में किशनगंज रेलवे कॉलोनी में अपने मामा के साथ रहता है. मौके पर मौजूद छात्राओं ने पुलिस को बताया कि यह युवक रोजाना छुट्टी के समय स्कूल के बाहर खड़ा होकर अशोभनीय व्यवहार करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel