किशनगंज. शारदीय नवरात्र कलश स्थापना के साथ बीएसएफ के 132 वीं वाहिनी खगड़ा कैंप परिसर स्थित मंदिर में भव्य पूजा अर्चना की जा रही है. इस अवसर पर बीएसएफ कैंप के पदाधिकारी, जवान और उनके परिजनों ने बड़ीं संख्या में पूजा अर्चना में भाग ले रहे है. मंदिर में श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चना की जा रही है. पूजा अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. इस अवसर पर 132 वी वाहिनी के समादेष्टा राजेंद्र सिंह बोहरा के साथ वाहिनी के सभी अधिकारी और जवान उपस्थित थे. साथ ही संध्या बेला में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

