बहादुरगंज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आज रसल हाई स्कूल बहादुरगंज के ग्राउंड में सिलीगुड़ी एवं दार्जलिंग के बीच महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बहादुरगंज के राजद विधायक अंजार नईमी , पूर्व विधायक तौशीफ आलम, जनसुराज के जिलाध्यक्ष प्रो मुस्सबिर आलम एवं नप बहादुरगंज मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान के अलावे गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. मैच के आयोजक नगर पार्षद संजय भारती एवं मास्टर डब्बू अंसारी ने संयुक्त रूप से इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि महिला फुटबॉल मैच के भव्य आयोजन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

