-कोचाधामन , पोठिया, टेढ़ागाछ सीएचसी में महिलाओं की स्वास्थ्य जांच और फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट का किया गया वितरण, किशनगंज जिले में स्वास्थ्य विभाग ने विशेष पहल की है, जहां “स्वस्थ नारी – स्वस्थ परिवार” अभियान को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम से जोड़ा गया. इस संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन में किया गया.
महिला स्वास्थ्य पर विशेष फोकससीएचसी कोचाधामन में बड़ी संख्या में महिलाओं की जांच की गई. गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सिनेशन, गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग और आयुष्मान कार्ड पंजीकरण की सुविधा दी गई. सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक महिला समय पर जांच और उपचार प्राप्त करें. यदि महिला स्वस्थ होगी तो पूरा परिवार सुरक्षित रहेगा. इसी कारण जिले में इस अभियान को बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है.पोठिया और टेढ़ागाछ पीएचसी में भी हुआ किट वितरण
जिले के
कोचाधामन के साथ-साथ पोठिया और टेढ़ागाछ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी एमएमडीपी किट का वितरण किया गया. वहीं टेढ़ागाछ प्रखंड में भी मरीजों को किट दी गई और स्वास्थ्य टीम ने उनके बीच फाइलेरिया रोकथाम के उपायों को लेकर जागरूक किया. जिले के पोठिया, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ और कोचाधामन प्रखंडों में अब तक करीब 80 फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट दी जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि हर प्रभावित मरीज तक यह सुविधा पहुंचे. साथ ही “स्वस्थ नारी – स्वस्थ परिवार” अभियान के तहत हजारों महिलाओं की जांच और टीकाकरण किए गए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

