18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किशनगंज में महिला संवाद कार्यक्रम का व्यापक प्रभाव : 35 हजार से अधिक महिलाओं ने लिया भाग

महिला संवाद कार्यक्रम के ग्यारहवें दिन, बीस ग्राम संगठन में संवाद आयोजित किया गया. किशनगंज जिला में अब तक एक सौ नब्बे ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

किशनगंज. महिला संवाद कार्यक्रम के ग्यारहवें दिन, बीस ग्राम संगठन में संवाद आयोजित किया गया. किशनगंज जिला में अब तक एक सौ नब्बे ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें 35 हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुई. 18 अप्रैल से शुरू हुए महिला संवाद कार्यक्रम, सातों प्रखंड के विभिन्न ग्राम संगठन में प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा है. महिला संवाद कार्यक्रम के जरिये, महिलाएँ अपने परिवार, गाँव, पंचायत की समस्याओं – आकांक्षाओं को उठा रही हैं. महिला संवाद कार्यकम उन्हें मंच प्रदान कर रहा है. किशनगंज सदर प्रखंड के महीनगाँव पंचायत की सोनी देवी ने बताया कि आशा फेसिलेटर के रूप में उन्हें काम मिला है. नियमित आमदनी होने लगी तो बच्चों को पढ़ाने–लिखाने में मदद मिली. लड़की स्नातक कर रही है. स्कूल से कॉलेज तक, उसे भी सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है. दो बेटा पढ़–लिखकर नौकरी कर रहा है. घर में आमदनी के कई स्रोत होने से अब आर्थिक स्थति अच्छी हुई है. सरकार की योजनाओं की मदद से इतना प्रगति कर पाए हैं. महिला संवाद कार्यक्रम में टेढ़ागाछ, दिघलबैंक प्रखंड की महिलाओं ने किशनगंज जिला में जूट (पटसन) की खेती और उत्पादन को ध्यान में रखते हुई बोरा बनाने की फैक्ट्री की आकांक्षा व्यक्त की. ताकि इस क्षेत्र के किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. रोजगार के साधन विकसित हो सके. यहां से कच्चा माल अन्य राज्यों में भेजा जाता है. जिससे किसानों को अच्छी कीमत और जिला के स्थानीय लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है. फैक्ट्री लगने से इन्हें लाभ मिलेगा. महिला संवाद कार्यक्रम में जागरूकता रथ के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकरी पर आधारित वीडियो दिखाई जा रही है. महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाय जा रहे योजनाओं की जानकरी युक्त लीफलेट भी दिया जा रहा है. महिला संवाद कार्यक्रम में टेढ़ागाछ प्रखंड के डाकपोखर पंचायत की सुजाता कुमारी ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर वे उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही हैं. इससे उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिल रही है. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएँ खुल कर अपनी बातें रख रही हैं. बेबाकी से वे अपने विचार व्यक्त कर रही हैं. विभिन्न ग्राम संगठन में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में, गांव–टोलों की स्थानीय आकांक्षा, समस्या भी सामने आ रही हैं. मंगलवार को भी महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel