पौआखाली: पौआखाली नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबू नसर आलम ने वार्ड संख्या दो के निवासी चांद बाबू नाम को व्हील चेयर दिया. उन्होंने दिव्यांग बच्चे चांद को निजी सहायता से व्हील चेयर भेंटकर उसकी जिंदगी को आसान बनाने में मदद की है. वहीं व्हील चेयर पाकर बच्चे की चेहरे पर मुस्कान खिल उठी है व माता- पिता ने भी उनके प्रति आभार जताया. अबु नसर आलम ने कहा कि यूं तो कई संस्थाएं और सरकार भी दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर देता है लेकिन इस प्रक्रिया में काफी वक्त लग जाता है. मैंने बच्चे की तकलीफ को समझा और उसे व्हील चेयर प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

