दिघलबैंक .
दिघलबैंक पुलिस ने पुरानी हाट तुलसिया में संचालित एक सैलून की आड़ में चल रहे अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है. गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे एसआई सुधा कुमारी को गश्ती के दौरान सूचना मिली कि तुलसिया में एक सैलून से देशी शराब बेची जा रही है. सूचना उन्होंने थानाध्यक्ष को अवगत कराया और महिला सशस्त्र बल के साथ तुरंत कार्रवाई के लिए निकल पड़ीं. सैलून की तलाशी के दौरान विधिवत वीडियोग्राफी करते हुए दुकान में दो झोले बरामद हुए, जिनमें कुल 42 पाउच में 10.5 लीटर देसी शराब के साथ सैलून संचालक दीपक कुमार ठाकुर ( निवासी चौधरी बस्ती, तुलसिया) को गिरफ्तार किया. बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम, 2016 की धारा 30(a) के तहत मामला दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष सुमेश कुमार दिघलबैंक ने बताया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों पर हमारी नजर बनी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

