26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें मतदाता : अब्दुर्रशीद

मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें मतदाता

प्रतिनिधि, किशनगंज. ऑल बिहार शेरशाह वादी एसोसिएशन बिहार के उपाध्यक्ष और तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक मौलाना अब्दुर्रशीद मजहरी ने किशनगंज और सीमांचल में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से अपने मत अवश्य डालने क अपील की है. उन्होंने कहा कि अपने वोट के महत्व को समझें और अपने वोट के प्रति जागरूक रहें व अपने सभी जरूरी कामों को छोड़कर पहले वोट करें और फिर कुछ और करें. इसे बर्बाद न करें और एक मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. मौलाना अब्दुर्रशीद मजहरी ने कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति का अपना महत्व है, इसलिए अपने और अपने वोट के महत्व को समझें और मतदान करें यह सोचकर वोट देने से न हिचकिचाएं कि मेरे वोट देने या न देने से क्या होगा, ऐसा मत सोचिए, बल्कि हर वोट का अपनी जगह पर बहुत महत्व होता है, इसलिए वोट करके मतदान का प्रतिशत बढ़ाएं और लोकतंत्र के इस महापर्व का साक्षी बनें और इस चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लें, पहले मतदान करें और फिर कुछ और काम करें. उन्होंने कहा कि हमारा देश भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और इस लोकतंत्र को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी हर भारतीय की है. चुनाव अपने अधिकार का प्रयोग करने का एक अच्छा अवसर है इसका लाभ उठायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें