20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वक्फ संसोधन कानून मेंसंविधान का उलंघन

वक्फ संसोधन कानून मेंसंविधान का उलंघन

किशनगंज. केंद्र सरकार द्वारा वक्फ संशोधन कानून बनाए जाने के बाद विपक्षी पार्टियों में गहरी नाराजगी व्याप्त है. इसको लेकर देश का राजनैतिक तापमान भी बढ़ गया है. विपक्षी दलों के नेता केंद्र सरकार पर मुसलमानों की हकमारी का आरोप लगा रहे हैं. इसीक्रम में सोमवार को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें नेताओ ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश इकबाल ने कहा कि आगामी दिनों में राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और आम नागरिकों को बताया जाएगा कि कैसे केंद्र सरकार उनके अधिकारों की हक मारी कर रही है. वक्फ संसोधन कानून असंवैधानिक है और इसमें संविधान के अनुच्छेद-26 का उल्लंघन किया गया है. आरएसएस और भाजपा का काम संविधान विरोधी है. अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए वे ऐसा कर रहे. उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में राजद ने 18 पहलुओं पर अपनी बात संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष रखी. ई-मेल भी किया, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार यह संविधान विरोधी विधेयक लेकर आई. युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष नन्हा मुश्ताक ने कहा कि भाजपा ने सेकुलर पार्टियों के बिखराव का फायदा लिया है. उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है उसके बाद से जन विरोधी कार्य हो रहा है. वही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बिहार में बनेगी तो इस कानून को लागू नहीं किया जाएगा. इस मौके पर फरहान आलम, मो खुर्शीद, रेहान अहमद, शम्स इम्तियाज, रमीज रजा,मो शाहील, महबूब खान सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel