पौआखाली . संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी 2024 की परीक्षा में सफलता अर्जित कर भारतीय वन सेवा आईएफएस में चयन होकर अपने गांव खानाबाड़ी आगमन के दौरान गुरुवार को सुशीला हरि इंटर महाविद्यालय के प्रो विष्णुकांत झा के सुपुत्र आदित्य झा का ढोल गाजेबाजे के साथ भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया. बागडोगरा इंटरनेशनल हवाई अड्डे से बाहर आते ही आदित्य के माता पिता श्रीमति मधु झा और प्रो विष्णुकांत झा बेटे की झलक पाकर भावुक हो उठे और सीने से लगाकर उन्हें उनकी कामयाबी के लिए पीठ थपथपाकर शाबासी और बधाई दी. उनके स्वागत में खड़े परिजनों और रिश्तेदारों ने उन्हें फूल माला से लाद दिया. इसके बाद देर शाम पौआखाली नगर बाजार में उनके स्वागत में काफिला निकल पड़ा जो उनके गांव खानाबाड़ी तक साथ चला. मां ने बेटे का तिलक लगाकर आरती उतारी. इधर गांव के बेटे की इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा. राजद विधायक सऊद आलम ने आदित्य झा को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया और बधाई दी. इस दौरान राजद विधायक ने कहा कि आदित्य की सफलता एक बड़ी उपलब्धि है इन्होंने यूपीएससी में कामयाबी का झंडा गाड़कर संपूर्ण समाज को गौरवान्वित महसूस करने का अवसर प्रदान किया है साथ ही अपने माता पिता समेत गांव जिला और सूबे का नाम पूरे भारतवर्ष में रौशन किया है. आदित्य की कामयाबी से हमारे बच्चों और आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य को प्रेरणा मिलती रहेगी. साथ ही कहा कि पिता प्रो विष्णुकांत झा और माता श्रीमति मधु झा के संघर्ष और चुनौतियों के बावजूद बेटे की सफलता के लिए उन्हें मुबारकबाद देता हूं. वहीं बेटे के असाधारण सफलता और लोगों के प्रेम से अभिभूत प्रो विष्णुकांत झा और माता श्रीमति मधु झा ने कहा कि ईश्वर की असीम कृपा, बड़े बुजुर्गों गुरुजनों का स्नेह आशीर्वाद और लक्ष्य केंद्रित कर ईमानदारी से किये गए कठिन परिश्रम का ही सुपरिणाम है कि आदित्य ने यूपीएससी की कठिन परीक्षा में अच्छे रैंक में सफलता अर्जित कर हमसबों के मान सम्मान में चार चांद लगा दिया है. बेटे की सफलता और स्वागत में उमड़ी भीड़ को देखकर माता पिता के खुशी का ठिकाना नहीं रहा और आंखों से आंसू छलक पड़े. वहीं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को देते हुए आदित्य झा ने कहा कि जीवन में कोई भी कार्य कठिन नहीं होता है, बस ईमानदारी और दृढ़ संकल्प के साथ एक प्रयास की जरूरत होती है जिसके बाद सफलता अवश्य ही मिलती है. उन्होंने कहा कि यूपीएससी परीक्षा पास करना उनके लिए कठिन चुनौती से कम नहीं था किंतु, मेरे परिश्रम और आपसबों के प्रेम और आशीर्वाद का नतीजा है कि मैने सारी चुनौतियों और बाधाओं को मात देकर इसमें सफलता अर्जित की है. उन्होंने स्कूल कॉलेजों में अध्यनरत छात्र छात्राओं के लिए बस इतना ही कहा कि धैर्य लगन और ईमानदारी से अपनी पढ़ाई पर लगातार ध्यान केंद्रित करें, निःसंदेह सफलता आपकी कदम चूमेगी. स्वागत करने वालों में उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम, पैक्स चेयरमैन नरेश कुमार गणेश, पूर्व मुखिया सुकुमार सिन्हा, साबिर आलम, विनोदानंद ठाकुर, प्रदीप सिन्हा, सौरभ सिन्हा सहित दर्जनों नागरीकगण शामिल थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है