किशनगंज.शहर के रूईधासा मैदान के निकट रेलवे ट्रैक के पास गुरुवार की देर रात एक 65 वर्षीय वृद्ध का अज्ञात शव मिला. शव ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के पास मिला है. सूचना मिलते ही रेल थाना की पुलिस व आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. ट्रैक के पास से गुजर रहे किसी चालक की नजर मृतक के शव पर पड़ी थी. चालक के द्वारा घटना की सूचना रेल थाना की पुलिस को दी गई. रेल थाना की पुलिस व आरपीएफ की टीम घटना के कारणों की जांच कर रही है. रेल थानाध्यक्ष रामवचन सिंह ने बताया कि रूईधासा मैदान के पास ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के पास शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. शव की पहचान करवाई जा रही है और पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछा जा रहा है. हालांकि जख्म के कारण शव का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है. पॉकेट से किसी प्रकार का कागजात भी नहीं मिला है जिससे शव की पहचान करवाई जा सके. वहीं आशंका यह भी जताई जा रही है की किसी ट्रेन से गिरकर भी मौत हुई होगी. जांच के बाद ही मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है