ऐतिहासिक मेला ग्राउंड के भू-भाग पर अनाधिकृत रूप से जमाया कब्जा, डीएम को दी जानकारी
फोटो 16 मेला ग्राउंड
ठाकुरगंज प्रखंड के नगर पंचायत पौआखाली में शीशागाछी टोला स्थित ऐतिहासिक मेला ग्राउंड के कुछ भू-भाग पर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिए जाने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है. जिसकी लिखित सूचना डीएम तुषार सिंगला को दी गयी है, साथ ही इसपर अविलंब जांच की मांग भी की गयी है. इस मामले में शीशागाछी टोला निवासी नायाब आलम पिता अनवारूल हक सहित दर्जनों नगरवासी का एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन 24 मई के दिन जिला समाहरणालय में डीएम तुषार सिंगला के नाम से हस्तगत कराया गया है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि पौआखाली मेला ग्राउंड की जमीन सैरात की जमीन है जो एक ऐतिहासिक धरोहर के रूप में अवस्थित है. जिसमें एक सौ वर्षों से प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर मेला का आयोजन होते आ रहा है. इसमें मेला का विधिवत डाक भी होते रहा है. मेला में सभी जाति संप्रदाय के लोग आनंद उठाते हैं. किंतु मेला ग्राउंड के उक्त जमीन पर दबंग और माफिया प्रवृति के लोगों द्वारा अवैध कागजात और अवैध प्रशासनिक स्वीकृति के आधार पर कब्जा जमाकर खूंटा खुटी गाड़ दिया गया है. आवेदन में इस बात की भी जिक्र है कि जिस दिन मेला ग्राउंड के भूमि पर कब्जाबारी हो रहा था. उस दिन उस वक्त झारखंड नंबर की एक पुलिस गाड़ी जे एच 22 डी 1202 भी खड़ी थी. जिसकी जांच पड़ताल की भी मांग की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है