किशनगंज. उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिंह सिमलबड़ी चौक पर जांच अभियान चलाया गया. जांच अभियान के दौरान 27.125 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए दो तस्कर अब्दुल मनान व नवेद आलम को गिरफ्तार किया. साथ ही एक पल्सर बाइक भी जब्त की गयी. दोनों तस्कर की सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच करा कर मामला दर्ज कराने के बाद जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

