पोठिया. प्रखंड अंतर्गत दामलबाड़ी बाजार स्थित आसिक लाल की दुकान में शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक आग लग गयी. उस समय दुकान बंद थी. आग लगते ही पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इमरजेंसी रिस्पांस नंबर पर कॉल किया, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम को घटनास्थल तक पहुंचने में करीब 30 मिनट से ज्यादा लग गए. इस दौरान आग दुकान के अंदर तेजी से फैलती रही और पास की दूसरी दुकान तक भी पहुंच गयी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की केवल एक छोटी गाड़ी, जिसमें लगभग 400 लीटर पानी की टंकी थी, के सहारे सिर्फ एक वाटर गन से आग बुझाने की कोशिश की गयी, लेकिन आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि यह प्रयास नाकाम साबित हुआ. हालांकि, इसी बीच किशनगंज से एक बड़ी फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. इसके साथ ही नजदीकी अन्य फायर स्टेशनों से भी तीन और छोटी गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल नुकसान का सही आकलन नहीं हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

