पोठिया. प्रखंड के टप्पु शरीफ में उर्स के दौरान आपस में ही दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई . 17 मार्च को उर्स का समापन होना था. विवादों को देखते हुए प्रशासन के द्वारा उर्स की अनुमति नहीं दी गई. इसे लेकर शनिवार को एसडीओ लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह, बीडीओ मोहम्मद आसिफ, थानाध्यक्ष अंजय अमन, पूर्व प्रमुख बाबुल आलम, मुखिया इमाम पाशा, नईमुल हक, सहित टप्पु शरीफ मजार से जुड़े लोगों एवं गणमान्य लोगों के बीच एक बैठक की गई. लेकिन इसके बावजूद रविवार को सुबह दोनों पक्ष आपस में उलझ गए. मारपीट में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई है. घटना को लेकर पोठिया पुलिस टप्पु शरीफ मजार में कैंप कर रही है. दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन लिखा जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है