दिघलबैंक. प्रखंड के सतकौआ पंचायत अंतर्गत दोगिरजा गांव वार्ड 13 में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दो दिवसीय संतमत सत्संग का भव्य आयोजन किया गया हैं.शनिवार को सुबह बड़े धूमधाम व गाजे-बाजे एवं ढोल नगाड़ों के साथ रंग बिरंगे परिधानों में 211 कन्याएं सिर पर कलश लेकर जल भरने के लिए निकली. यह कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर कोडोबाड़ी नदी पहुंची.जहां पवित्र नदी में पूजा अर्चना कर जल भरकर करीब चार किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुये.कलश यात्रा यज्ञ स्थल पहुंची.यज्ञ स्थल पर कलश रखने के बाद सभी के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया.रविवार व सोमवार को सुबह 6 बजे भजन प्रस्तुति-विनती,सदग्रंथ,पाठ एवं प्रवचन,दोपहर 2 बजे से भजन प्रस्तुति-विनती एवं प्रवचन का आयोजन किया जाएगा.सत्संग में राजधानी पटना बाबा शाही धाम दानापुर के संत सतगुरु महर्षि मेंहीं परम हंसी महाराज के हृदय स्वरूप महर्षि शाही स्वामी जी महाराज के प्रिय सेवक पूज्य स्वामी ओमानंद जी महाराज द्वारा प्रवचन किया जाएगा. सत्संग को लेकर पूरा गांव में भक्तिमय माहौल है.तथा सत्संग को सुनने के लिए दूर-दूर से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं .इस सत्संग को सफल बनाने के लिए पुर ग्राम वासी दिलोजान से लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

