10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारवाड़ी कॉलेज से निकली तिरंगा यात्रा

मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर “घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा” अभियान के तहत एक तिरंगा यात्रा निकाली

किशनगंज मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर “घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा” अभियान के तहत एक तिरंगा यात्रा निकाली . एनएसएस स्वयंसेवक और छात्र-छात्राएं हाथों में तिरंगा थामे, उत्साह और देशभक्ति के जोश से ओतप्रोत होकर कॉलेज रोड से गुजरी. गगनभेदी नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा. प्राचार्य प्रो. (डॉ.) संजीव कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रैली का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, देशभक्ति की भावना को प्रबल करना और प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र के गौरव से जोड़ना है. तिरंगा यात्रा में पूर्णिया विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो(डॉ) एके पांडे, हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) सजल प्रसाद, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष श्री कुमार साकेत,एनएसएस पदाधिकारी एवं उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. क़सीम अख़्तर, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.अश्विनी कुमार, रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. इम्तियाज़ अली,गणित विभागाध्यक्ष डॉ.मनारूल हक़, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष विजोयेता दास,भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.पार्था बागची, डॉ. अनुज कुमार मिश्रा,डॉ.रमेश कुमार, अर्णव लाहेरी, रविकांत गूंजन, राज कुमार राम, प्रदीप कुमार, रवि कुमार, मोतीलाल सिंह, अशुतोष कुमार, संजय कुमार दास, इमाम खान, प्रदीप कुमार, राजेश यादव और अशोक कुमार दास शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel