17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडो-नेपाल सीमा स्थित गलगलिया में विभिन्न संस्थानों में हुआ झंडोत्ताेलन, स्वतंत्रता सेनानियों को दी गयी श्रद्धांजलि

इंडो-नेपाल सीमा स्थित गलगलिया में विभिन्न संस्थानों में हुआ झंडोत्ताेलन,

गलगलिया भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के गलगलिया में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के लिए बलिदान हुए महान वीर सपूतों को याद कर आजादी का 78 वां वर्ष सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया में पूरे जोश व जज्बे के साथ मनाया गया. स्कूल के बच्चे व सामाजिक संगठन के लोगों ने सीमा क्षेत्र के प्रमुख स्थानों व स्कूल परिसर में राष्ट्रीय झांडोतोलन कर सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया. इसके बाद आजादी के लड़ाई में हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले उन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.इसके बाद गलगलिया थाना में थानाध्यक्ष राहुल कुमार के द्वारा ध्वजारोहण 9:15 बजे किया गया. इस दौरान तिरंगे के नीचे राष्ट्रगान गाकर पुलिस कर्मियों सहित स्थानीय लोगों ने बापू, सुभाष चंद्र बोस, जवाहर लाल नेहरू, बीर भगत सिंह जैसे कई महापुरुषों की कुर्बानियों को याद कर धर्मनिरपेक्ष एवं विकासशील राष्ट्र व सुख शान्ति समृद्धि के साथ आनंदमय जीवन जीने का संदेश दिया.वहीं प्लस उच्च माध्यमिक विद्यालय गलगलिया में प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने 9:00 बजे देवी,पंचायत भवन में मुखिया मीरा देवी 8:15 बजे गलगलिया बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक गलगलिया, कस्टम कार्यालय में कस्टम अधीक्षक संतोष कुमार, रेलवे स्टेशन गलगलिया में प्रभारी स्टेशन मास्टर केशव चन्द्र मंडल के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात 41वीं बटालियन भातगांव कंपनी हेडक्वार्टर में एसएसबी जवानों ने ध्वजारोहण किया.पूरे दिन सीमा पर एसएसबी जवान कड़ी सुरक्षा में मुस्तैद देखे गए इलाके के चप्पे-चप्पे पर जवान व पुलिस बल की निगाहें टिकी हुई थी. वहीं गलगलिया थाना में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नेपाल एपीएफ और नेपाल सशस्त्र पुलिस ने भाग लिया उन्होंने गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार को शॉल ओढ़ाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं प्लस टू उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गलगलिया में विद्यालय के स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें