प्रतिनिधि, किशनगंज
स्वास्थ्य सेवा की दिशा में किशनगंज ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड विशेष महा-अभियान के अंतर्गत किशनगंज जिला ने अब तक कुल 66,618 कार्ड बनाकर राज्य स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया है, जो जिले के लिए न केवल उपलब्धि है, बल्कि गौरव का विषय भी है. अभियान के अंतर्गत बनाए गए कार्डों में 847 कार्ड ऐसे नागरिकों के हैं, जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक है, जो इस बात का प्रमाण है कि यह योजना बुजुर्गों तक भी प्रभावी ढंग से पहुंच रही है.जिले में जा रहे विशेष शिविरों में सुबह से शाम तक लोगों की कतारें यह दर्शा रही थीं कि अब ग्रामीण और शहरी नागरिक अपने स्वास्थ्य अधिकारों को लेकर पूरी तरह सजग हैं. सभी पंचायतों में आयोजित हुए शिविरों में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जीविका दीदी, पंचायत प्रतिनिधि और स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही. इन सबके सहयोग से योजना आम जनमानस तक पहुंच सकी. 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए वय वंदना नाम से विशेष सुविधा दी गई, जिसमें कार्ड निर्माण को प्राथमिकता दी गयी. जिला पदाधिकारी विशाल राज ने पूरे स्वास्थ्य विभाग, आईटी टीम, पंचायत स्तर पर कार्य कर रहे कर्मियों और जन प्रतिनिधियों की सराहना करते हुए कहा कि यह गर्व का क्षण है. सभी के सामूहिक प्रयास से किशनगंज ने राज्य स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. हमारा लक्ष्य न सिर्फ संख्या बढ़ाना है, बल्कि हर जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सुरक्षा पहुंचाना है. उन्होंने सभी कर्मियों को भविष्य में भी ऐसे ही समर्पण से कार्य करते रहने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने बताया कि यह सिर्फ योजना नहीं बल्कि करोड़ों गरीब परिवारों के लिए जीवन रक्षक कवच है. हमारा प्रयास है कि जिले का कोई भी पात्र नागरिक इस सुविधा से वंचित न रहे. टीम वर्क और लोगों की जागरूकता ही इस अभियान को इतना सफल बना पाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है