कोचाधामन मध्य विद्यालय बिशनपुर में तिथि भोजन का आयोजन किया गया. पहले दफे इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राएं काफी खुश दिखे. उप प्रमुख समदानी बेगम भारती ने बच्चों के बीच भोजन परोस कर भोज की शुरुआत की. राज्य सरकार के आदेशानुसार हर महीने में एक दिन अलग-अलग व्यंजन युक्त भोजन कराना है ताकि बच्चों का उत्साहवर्धन हो सके. इस दौरान पूरी, सब्जी, सलाद, खीर, जलेबी आदि पौष्टिक भोजन प्रदान कराया गया. विद्यालय के प्रधान शिक्षक भरत कुमार मांझी, अध्यक्ष साकेरुन निशां, सचिव निमरोज बेगम, नौशाद आलम, शिक्षिका शांति राय, इज्जत प्रवीण, रघुनंदन प्रसाद, मेराज आलम, नशीद इमाम, मेहजबीं बेगम, सिंधु कुमारी, गौरी सुमन, सूरैया प्रवीन, रसोइया शकीला बेगम, कल्पना देवी, कविता देवी सहित निहाल अख्तर मुन्ना आदि पोषक क्षेत्र के अभिभावकों ने बच्चों के हौसला अफजाई किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

