20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्रता दिवस समारोह की हो समयबद्ध तैयारी : डीएम

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य और गरिमामय आयोजन की तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में बैठक आयोजित की गई

किशनगंज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के भव्य और गरिमामय आयोजन की तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाल राज ने की. बैठक में जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को आकर्षक एवं व्यवस्थित ढंग से मनाने के लिए सभी विभागों को समयबद्ध तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. समारोह में बाहर से आने वाले विशिष्ट अतिथियों के लिए आमंत्रण कार्ड तथा सरकारी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए ई-कार्ड के माध्यम से आमंत्रण की समुचित व्यवस्था की जा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों एवं नागरिकों को सम्मानित करने को लेकर पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की सूची शीघ्र तैयार कर सामान्य शाखा को उपलब्ध कराई जाए. जिला शिक्षा पदाधिकारी को समारोह में बैंड-बाजा हेतु दो अलग-अलग ग्रुप तैयार करने का निर्देश दिया गया, ताकि कार्यक्रम में उल्लासपूर्ण वातावरण बना रहे. बैठक पर इन विषयों पर हुई विशेष चर्चा -यातायात की सुचारू व्यवस्था एवं बैरिकेटिंग की प्रभावी तैयारी. ध्वनि विस्तारक यंत्र (माइक), शमियाना, कुर्सी, स्वच्छता व्यवस्था तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव. -राष्ट्रीय ध्वज फहराने की सुनियोजित व्यवस्था, परेड अभ्यास, उद्घोषणा एवं राष्ट्रगान का समुचित संचालन. -स्मृति स्थल एवं महादलित टोलों में झंडोत्तोलन एवं अभिभाषण कार्यक्रम का समुचित आयोजन. -समारोह के दौरान सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने का निर्देश. -झंडा फहराने हेतु महादलित टोलों की सूची शीघ्र तैयार की जाए. बैठक में एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिया कि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को बनाए रखते हुए सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करें और समारोह को भव्य, गरिमामयी एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel