एसपी ने इंडो-नेपाल सीमा के संवेदनशील क्षेत्र पिलर संख्या 137/02 का किया औचक निरीक्षण
दिघलबैंक. एसपी सागर कुमार ने शनिवार को भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के संवेदनशील क्षेत्र पिलटोला गांव स्थित बॉर्डर पिलर संख्या 137/2 का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को नजदीक से देखा और दोनों देशों की सीमा से सटे गांवों में रहने वाले नागरिकों से सीधा संवाद किया. एसपी ने मौके पर मौजूद एसएसबी के जवानों व कोढ़ोबाड़ी थानाध्यक्ष संतोष कुमार से विस्तृत चर्चा की. उन्होंने एसएसबी और थाना पुलिस को निर्देश दिया कि पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के पुलिस अधिकारियों तथा सशस्त्र पुलिस बल के साथ बेहतर तालमेल और समन्वय बनाए रखा जाए, ताकि सीमा पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर तुरंत अंकुश लगाया जा सके. एसपी ने मोबाइल फोन से नेपाल के संबंधित थाना के पुलिस पदाधिकारी से सीधे दूरभाष पर बात की और सीमावर्ती क्षेत्र की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली. ग्रामीणों ने एसपी से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताईं. एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि सीमा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच आपसी सहयोग को और मजबूत करने पर जोर दिया. सुरक्षा की दृष्टि से एसपी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए, जिनमें सीमा पर रात-दिन सतत गश्त बढ़ाना, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग करना, तस्करी रोकने के लिए खुफिया तंत्र को सक्रिय रखना तथा दोनों देशों की एजेंसियों के साथ नियमित बैठकें आयोजित करना शामिल है.सीमा पर शांति और सुरक्षा बनाए रखना प्राथमिकता
निरीक्षण के बाद एसपी सागर कुमार ने कहा कि भारत-नेपाल मैत्रीपूर्ण संबंधों के बीच सीमा पर शांति और सुरक्षा बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है. दोनों देशों की एजेंसियां मिलकर किसी भी चुनौती का मुकाबला करने में सक्षम हैं. एसएसबी पलसा कैम्प के प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट आयुष दाधीच और कोढ़ोबाड़ी थानाध्यक्ष ने एसपी को पूरा सहयोग का भरोसा दिलाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

