किशनगंज.सदर थाना क्षेत्र के सिंघिया से चोरी के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपितों को लोहे की छड़ चुराते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपितों में मो मुस्ताक, विनोद पासवान व अकबर आलम शामिल हैं. उनके पास से ई-रिक्शा में रखा गया चोरी के छड़ को भी बरामद किया है. वहीं पकड़े गए आरोपितों में एक आरोपित अकबर के विरुद्ध सदर थाने में लूट का मामला भी दर्ज है. गिरफ्तार पुलिस तीनों आरोपितों को पकड़ कर थाना ले आई आरोपितों के विरुद्ध चोरी सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. पुलिस ने आरोपितो से पूछताछ भी की है. पकड़े गए आरोपितों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. मेडिकल जांच के बाद जेल भेजे जाने की प्रक्रिया जारी थी. एसपी सागर कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है