11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगलगी में तीन घर जले, कई मवेशियों की मौत

बुआलदह पंचायत के वार्ड संख्या 08 स्थित तालबाड़ी गांव में मंगलवार की देर रात आग लगने से तीन घर जल गये. इसके अलावे मवेशी व रसोई घर भी जलकर स्वाहा हो गये.

कोचाधामन.प्रखंड के बुआलदह पंचायत के वार्ड संख्या 08 स्थित तालबाड़ी गांव में मंगलवार की देर रात आग लगने से तीन घर जल गये. इसके अलावे मवेशी व रसोई घर भी जलकर स्वाहा हो गये. ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. अग्नि पीड़ितों में अरशद, अनीश व मैनुद्दीन शामिल है. अग्नि पीड़ित अरशद ने बताया कि इस अग्निकांड में तीन गाय, दो बछड़े, तीन बकरियों की मौत हो गयी. इसके अलावे घर में रखा कपड़ा, बर्तन,अनाज सहित अन्य कीमती समान जल कर राख हो गये. वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया अबु नसर, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष जुनैद आलम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा राजस्व कर्मचारी को घटना की सूचना दी. सूचना पाते ही राजस्व कर्मचारी मौके पर पहुंच कर अग्नि कांड में हुई क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट अंचल कार्यालय को सौप दिया. अग्निकांड में हजारों की क्षति बताया जा रहा है. वहीं मुखिया अबु नसर तथा पैक्स अध्यक्ष जुनैद आलम ने अपने- अपने स्तर से पीड़ित परिवारों के बीच राहत पैकेट का वितरण किया. राहत पैकेट में राशन की सभी समान तथा प्लास्टिक आदि शामिल हैं. साथ ही पैक्स अध्यक्ष जुनैद आलम ने पीड़ित परिवार को नगद दो – दो हजार रुपए मदद की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel