पैसे की लालच के कारण दरिंदों ने महबूब की कर दी निर्मम हत्या
दिघलबैंक. दिघलबैंक थाना क्षेत्र के हल्दावन निवासी महबूब आलम (उम्र करीब 40 वर्ष) की 21 सितंबर 2025 को रहस्यमय ढंग से गायब होने के बाद हुई हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या की साजिश मृतक के साले ने ही रची थी, जिसके बाद उसके तीन दोस्तों ने चलती स्विफ्ट कार में ही हथौड़े से महबूब का सिर कुचलकर हत्या कर दी. शव को छिपाने के लिए थाना क्षेत्र के पिपला गांव के एक खेत में दफना दिया गया था.मुख्य आरोपित भागा ओमान
मामला उस समय सामने आया जब 14 अक्टूबर 2025 को महबूब आलम की पत्नी जोशनारा खातून ने दिघलबैंक थाना में अपने पति के लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज करायी. कांड संख्या 195/25 के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर दिघलबैंक थाना क्षेत्र के पिपला गांव निवासी मनारुल हक (38 वर्ष) को हिरासत में लिया. सघन पूछताछ में मनारुल हक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और हत्या में शामिल अपने तीन अन्य साथियों के नाम उगल दिए. इनमें मृतक महबूब आलम का साला दरास भी शामिल था, जो हत्या के बाद फरार होकर ओमान (विदेश) भाग गया.पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार
आरोपितों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में मनारुल हक (38 वर्ष) पिता अब्दुल बारीक, साकिन पिपला, इरफान (25 वर्ष) पिता शमीम अख्तर, साकिन खाड़ीटोला, मोकिम (29 वर्ष) पिता अब्दुल हनान, साकिन खाड़ीटोला (सभी थाना-दिघलबैंक, जिला-किशनगंज) शामिल हैं.पुलिस पूछताछ में सामने आया कि 21 सितंबर 2025 को महबूब आलम अपने साले दरास और तीनों गिरफ्तार आरोपितों के साथ स्विफ्ट डिजायर कार (रजिस्ट्रेशन नंबर BR37एडी-9028) से जमीन संबंधी काम से पूर्णिया गए थे. वापसी के दौरान कार में ही पुरानी रंजिश व साजिश के तहत मनारुल, इरफान और मोकिम ने हथौड़े से महबूब आलम के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को पिपला थाना क्षेत्र के एक खेत में गाड़कर सबूत मिटाने की कोशिश की गयी. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बीआर 37 एड-9028 को भी बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता व मृतक का साला दरास विदेश भागा हुआ है, उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा. हत्या का ठोस कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद और पारिवारिक रंजिश की बात सामने आ रही है. आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है तथा मामले की आगे की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

