पोठिया. बीते दिनों बुढ़नई पंचायत के टप्पू उर्स में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा गया है. गिरफ्तार आरोपित मो कादिर पिता हकीमुद्दीन, नाजिम पिता कादिर, जमील पिता हकीमुद्दीन सभी बुढ़नई पंचायत के टप्पू गांव के रहने वाले हैं. मो एहरार आलम पिता अबुल कलाम के लिखित आवेदन पर बीते 17 मार्च को इस घटना में संलिप्त मुखिया प्रतिनिधि मीर पासा इमाम सहित कुल 34 लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए पोठिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकि के अनुसार कांड के अभियुक्त मोआबिद, कादिर एवं सबाना सहित कई लोगों ने टप्पू शरीफ के अजमल इत्यादि पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया था. घटना में अजमल को गंभीर चोट लगी थी. बताया जा रहा है कि टप्पू मजार शरीफ में प्रत्येक वर्ष उक्त आरोपित के द्वारा बिना प्रशासनिक अनुमति के उर्स का आयोजन किया जाता था. मदरसा एवं मकबरा कमिटी के दोनों पक्षों में पहले से भी उर्स कराने एवं अकीदमंदों के द्वारा दान किये गए पैसे के बंटवारे को लेकर भी विवाद चल रहा था. पुलिस ने अबतक फिलहाल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार जारी है, दोषी जो भी है बक्से नहीं जाएंगे. गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष अंजय अमन,अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार, अनुसंधानकर्ता सुजीत कुमार,एसआई प्रदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है