प्रतिनिधि, किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में पिछड़ा, अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति कल्याण की समीक्षा बैठक हुई. इसमें विभाग से संबंधित योजनाओं का समीक्षा की गयी. जिामें पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा किशनगंज में संचालित अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास (डे-माकेट) तथा जननायक कपूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास (मरवाड़ी कॉलेज के पीछे) का संचालन, छात्रों की उपस्थिति तथा नए सत्र में नामांकन से संबंधित जानकारी ली गई. विभाग द्वारा संचालित दो बालिका आवासीय विद्यालय में इस सत्र में नामांकन संबंधित स्थिति संज्ञान में लिया गया है. प्राक प्रशिक्षण के सफल संचालन हेतु निदेश दिया गया. बैठक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा किशनगंज में संचालित डॉ भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय, मोतिहारा एवं हालामाला में छात्रों के नामांकन की स्थिति की जानकारी ली गई एवं सफल संचालन का निर्देश दिया. विभाग के द्वारा संचालित डॉ अम्बेडकर कल्याण छात्रावास, तुलसिया, दिघलबैंक का सफल संचालन का निर्देश दिया. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका) मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

