किशनगंज. एसडीपीओ गौतम कुमार के कार्यालय में शनिवार को क्राईम मीटिंग आयोजित हुई. क्राईम मीटिंग में एसडीपीओ ने रामनवमी व चैत दुर्गा पूजा को लेकर विशेष रूप से सतर्क रहने और चौकसी बरतने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया. पर्व में माहौल बिगाड़ने की मंशा रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की गतिविधियों पर भी ध्यान रखें. एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने कहा कि रविवार को रामनवमी है और चैत भी नवरात्र चल रहा है. ऐसे में पर्व-त्योहारों को शान्तिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर थानाध्यक्ष अपने- अपने थाना क्षेत्र में सतर्कता बरते हुए सुरक्षा के इंतजाम करेंगे. रामनवमी मेंं निकाले जाने वाले जूलूस को लेकर भी सतर्कता बरती जानी है. जुलूस वाले मार्गों में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजा, बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर संजय पांडे दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार ,बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है