किशनगंज.शहर सहित जिले में महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाले गए शिव बारात को लेकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. भूतनाथ गौशाला से निकलकर ढेकसारा पहुंचने वाले मार्ग में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी. एसडीएम लतीफूर रहमान अंसारी व एसडीपीओ गौतम कुमार स्थिति पर नजर रखते हुए थे. दोनो अधिकारी नगर का मुआयना भी कर रहे थे. वही निकाले जाने वाले शिव बारात व भीड़ वाले मंदिर में सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष के द्वारा मंदिर कमिटियों को पूर्व में निर्देश भी दिया गया था. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, अवर निरीक्षक राहुल कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक शंख राज कर्ण, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अंकित सिंह शिव बारात के साथ साथ चल रहै थे. इसे लेकर भूतनाथ गौशाला केलटेक्स चौक, धर्मशाला रोड, डेमार्केट,गांधी चौक सहित अन्य स्थानों में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. महाशिवरात्रि को लेकर शहर में चिन्हित आधा दर्जन से ज्यादा शिव मंदिरों में पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है